लगातार हो रहे भूस्खलन से  एस आर छात्रावास के सामने बड़ा खतरा। कभी भी आ सकता है पहाड़ नीचे।

DevbumidigitalNews Uttarakhand Nainital News Desk

 
नैनीताल– नैनीताल की ठंडी सड़क में बीती 27 सितंबर से हो रह-रहकर भूस्खलन हो रहा है । मूस्खलन के गिरने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। पाषाण देवी मंदिर के पास देर रात एक बार फिर बड़ा भूस्खलन हुआ है। जिसके चलते पहाड़ी के ऊपर स्थित एस आर छात्रावास के सामने खतरा मंडराने लगा है। छात्रावास कभी भी पहाड़ की जद् में आ सकता है।

भूस्खलन से पहाड़ी पर स्थित कई बड़े पेड़ भी धराशाई हो चुके हैं और लगातार पहाड़ी से मलबा नैनी झील में गिर रहा है वही भूस्खलन के चलते ही ठंडी सड़क भी पूरी तरह से बंद हो चुकी है।पहाड़ी में हो रहे भूस्खलन से अब छात्रावास में रहने वाली छात्राओं को सुरक्षा की दृष्टि से दूसरे हॉस्टल में शिफ्ट कर दिया गया है ताकि छात्राओं को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो। वहीं लोक निर्माण विभाग के द्वारा पहाड़ी में तेजी से हो रहे भूस्खलन को रोकने के लिए वायर क्रेटिग कर जीआई पाइप व जिओ सैंड बैग से सुरक्षा दीवार बनाई जा रही है ताकि पहाड़ी पर हो रहे भू कटाव को रोका जा सके

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed