उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने यूपी पुलिस में भर्ती के आवेदन की तिथि।

DevbumidigitalNews Uttarakhand Report News Desk
उत्तर प्रदेश  – उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती की तैयारी में जुटे युवाओं  के लिए अच्छी खबर है की उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने यूपी पुलिस में वर्कशॉप स्टाफ, असिस्टेंट ऑपरेटर और हेड ऑपरेटर के पदों पर निकली भर्ती के आवेदन की अंतिम तारीख को बढ़ा दिया है। अब इन पदों पर भर्तीयों के लिए 15 मार्च तक अभ्यर्थी आवेदन कर पाएंगे। पहले आवेदन की आखिरी तारीख 28 फरवरी थी लेकिन अब आवेदन की आखिरी तारीख 15 मार्च कर दी है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने यूपी पुलिस में 2430 पदों की भर्ती निकाली है।
यूपी पुलिस में 2400 से अधिक पदों के लिए आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार UPPRPB की आधिकारिक वेबसाइट, uppbpb.gov.in पर दिए गए लिंक से अप्लीकेशन पेज पर जा सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवारों को पहले पंजीकरण करना होगा और फिर आवंटित रेफेरेन्स नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉग-इन करके उम्मीदवार अपना अप्लीकेशन सबमिट कर पाएंगे। उम्मीदवारों को आवेदन के समय 400 रुपये का शुल्क भी भरना होगा, जिसका भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से किया जा सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed