33 वर्षीय युवक की संदिग्ध हालत में मौत।
DevbumidigitalNews Uttarakhand Almora Report News Desk
अल्मोड़ा – अल्मोड़ा में एक युवक की संदिग्ध हालत में मौत हो गयी। परिजन युवक को बेस अस्पताल लाये। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
नगर के बाड़ीबाग़ीचा निवासी हितेंद्र चौहान के 33 वर्षीय बेटे अभय चौहान की रविवार को घर में संदिग्ध हालत में मौत हो गयी। आनन फानन में परिजन उसे बेस अस्पताल ले गए। लेकिन तब तक उसकी मौत हो गयी थी। अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलने के बाद बेस चौकी से पुलिस भी अस्पताल पहुँची। पंचायतनामा की कार्रवाई के दौरान मृतक के पिता ने पुलिस को बताया की उनका बेटा घर में कुत्ते को टहला रहा था। इसी दौरान वह गिर पड़ा और रस्सी से उसे फंदा लग गया।
चौकी प्रभारी बेस एसआई नेहा राणा ने बताया कि पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। उन्होंने कहा कि फंदा लगने से युवक की मौत हुई है। हालांकि, मौत के स्पष्ट कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता लग पाएंगे।