एनएचएम कर्मचारियों के कार्यबहिष्कार से 90 फीसदी कार्य प्रभावित।
DevbumidigitalNews Uttarakhand Almora Report News
अल्मोड़ा – राष्टीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारियों के हड़ताल में जाने के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराने लगी है। एनएचएम कर्मचारियों के हड़ताल के कारण दो दिनों से कोविड वैक्सीनेशन, सैंपलिंग समेत तमाम स्वास्थ्य सेवाएं बाधित हो रही है। कर्मचारियों ने जल्द मांग पूरी नहीं होने पर एमरजेंसी सेवाएं भी बाधित करने की चेतावनी दी है। एनएचएम कर्मियों के हड़ताल में जाने से स्वास्थ्य विभाग के हाथ—पांव फूलने लगे है। अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर अल्मोड़ा में एनएचएम स्वास्थ्य कर्मचारी दो दिन से धरने पर डटे हैं। चौघानपाटा गांधी पार्क में धरने पर बैठे कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
बता दे कि जिले में एनएचएम व आउटसोर्सिंग के तहत कुल 380 से अधिक अधिकारी व कर्मचारी कार्यरत है। कर्मचारियों का दावा है कि कार्यबहिष्कार से स्वास्थ्य विभाग में 90 फीसदी कार्य प्रभावित हुए है।