दो दिवसीय आजीविका महोत्सव का होगा आयोजन। सीएम पुष्कर सिंह धामी करेंगे शिरकत।
DevbumidigitalNews Uttarakhand Almora Report News Desk
अल्मोड़ा – अल्मोड़ा में आगामी 17 व 18 दिसंबर को होने वाले आजीविका महोत्सव को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी इस महोत्सव में शिरकत करेंगे। साथ ही जिला प्रभारी व कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल भी महोत्सव में मौजूद रहेंगे।
जिलाधिकारी वंदना सिंह ने बताया कि अल्मोड़ा जनपद में कृषि, पर्यटन व अन्य क्षेत्रों में स्वरोजगार की अपार संभावनाएं है। बेरोजगार युवाओं व महिलाओ को रोजगार की जानकारी मिल सके, इस उद्देश्य के साथ आगामी 17 व 18 दिसंबर को हवालबाग में आजीविका महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस महोत्सव कई विषय विशेषज्ञ भी मौजूद रहेंगे, जो बेरोजगार युवाओ व महिलाओं को प्रशिक्षण देने का काम करेंगे। साथ ही कई विभागों द्वारा स्टाल भी लगाये जाएंगे।