आशा कार्यकर्तियों बीते दिनों शाहजहांपुर में आशा कार्यकर्तियों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में यूपी सरकार का पुतला फूंका।
DevbumidigitalNews Uttarakhand Almora Report News
अलमोड़ा – यूपी के शाहजहांपुर में आशा कार्यकर्तियो के साथ हुए लाठीचार्ज मामले की आंच अब अल्मोड़ा तक पहुंच गयी है। लाठीचार्ज की घटना के विरोध में अल्मोड़ा जिले की आशा कार्यकर्तियां भी सड़क पर उतर आई है। और यूपी सरकार के खिलाफ अपना रोष व्यक्त कर रहे हैं। आशा कार्यकर्तियो ने बुधवार को चौघानपाटा में यूपी सरकार का पुतला दहन किया। इस दौरान यूपी सरकार और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
आशा कार्यकर्तियो ने कहा कि बीते दिनों शाहजहांपुर में आशा कार्यकर्तियां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने जा रही थी। लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक लिया और आशा कार्यकर्तियों पर लाठीचार्ज किया। आशा कार्यकर्तियो ने यूपी सरकार से दोषी पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ऐसा नहीं करती तो वह आगे और ज्यादा उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे।