मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में दोबारा सरकार बनायेगी भाजपा – प्रकाश रावत
DevbumidigitalNews Uttarakhand Almora Report News Desk
अल्मोड़ा – अल्मोड़ा पहुंचे बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश रावत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके हुए दावा किया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में दोबारा सरकार बनेगी।
रावत ने कहा कि इस बार बीजेपी 60 से अधिक सीटों पर कब्जा कर इतिहास बनायेगी। वही प्रकाश रावत ने कहा कि इस बार जो सीट जीतने में सक्षम हो ऐसे युवाओं और महिलाओं को टिकट देने पर विचार किया जा रहा है।
प्रेस वार्ता में केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्ध्यिां बताते हुए रावत ने कहा कि केंद्र व राज्य में बीजेपी की सरकार आने के बाद शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार समेत सभी क्षेत्रों में ऐतिहासिक कार्य हुए है। उन्होंने कहा कि 2017 में प्रदेश में भाजपा सरकार आने के बाद साढ़े चार साल में 2200 डॉक्टरों की नियुक्ति की गई है। वहीं युवाओं के लिए धामी सरकार द्वारा कई विज्ञप्तियां निकाली गई है। साथ ही युवाओं को उम्र में 1 साल की छूट और आवेदन शुल्क जैसे महत्वपूर्ण कदम सरकार ने युवाओं के हित में उठाये है।