बीजेपी की प्रबुद्धजन एवं शक्ति केंद्र पर्यन्त बैठक आयोजित
DevbumidigitalNews Uttarakhand Almora Report News
अल्मोड़ा – भारतीय जनता पार्टी द्वारा अल्मोड़ा विधानसभा में प्रबुद्धजन एवं शक्ति केंद्र पर्यन्त बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में बीजेपी की उत्तराखंड चुनाव सह प्रभारी लॉकेट चटर्जी ने शक्ति केंद्रों से पहुंचे पदाधिकारियों को चुनावी टिप्स दिए।
पश्चिम बंगाल के हुगली से सांसद और उत्तराखंड चुनाव सह प्रभारी लॉकेट चटर्जी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं से 2022 चुनाव में पार्टी को जीत दिलाने का आह्वान किया।
मीडिया से बात करते हुए लॉकेट चटर्जी ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के नेतृत्व में बीजेपी एक बार फिर सरकार बनाने जा रही हैं। केंद्र और राज्य सरकार के विकास कार्यों को देखते हुए जनता एक बार फिर कमल खिला रही है।
वही बीजेपी के कुछ नेताओं के कांग्रेस में जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि 2017 में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के जो भी नेता बीजेपी में शामिल हुए उसमे कोई भी घर वापसी नही करने वाला है। साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस के बूथ स्तर के कई कार्यकर्ता आज बीजेपी में सम्मिलित होने को उत्सुक है।