कांंग्रेस पार्टी का मेरा बूथ मेरा गौरव कार्यक्रम के तहत बूथ प्रशिक्षण शिविर का आयोजन।
DevbumidigitalNews Uttarakhand Almora Report News Desk
अल्मोड़ा – उत्तराखंड में 2022 में चुनाव होने हैं। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पूरी तरह से तैयारियों में जुट गई हैं। और कांग्रेस खुद को बूथ स्तर पर मजबूत करने के लिए कार्यकर्ताओं को तरह तरह से प्रशिक्षण देना शुरू कर दिया है। इस क्रम में गुरुवार को अल्मोड़ा में कांंग्रेस पार्टी का मेरा बूथ मेरा गौरव कार्यक्रम के तहत बूथ प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों कांग्रेसियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इस शिविर में कांंग्रेसजनों को बूथ स्तर पर बेहतर प्रदर्शन सम्बन्धित बारिकियां सिखायी गयी।
इस दौरान प्रदेश प्रशिक्षण कमेटी की संयोजक इन्दुमान, जनपद प्रभारी वेद प्रकाश सोलंकी, एआईसीसी के मास्टर ट्रेनर कुलदीप कुमार ने कार्यकर्ताओं को बूथ मजबूत करने के टिप्स दिए।
जनपद प्रभारी वेद प्रकाश सोलंकी ने कहा कि आगामी चुनाव को नद्देनजर रखते हुए बूथ मैनजमेंट को मजबूत करने के लिए कार्यकर्ताओ को प्रशिक्षण दिया गया। ताकि सभी कांग्रेस कार्यकर्ता ट्रेंड हो सके। उन्होंने कहा कि 2022 में कांग्रेस उत्तराखंड में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष पीताम्बर पांडेय व पूर्व विधायक मनोज तिवारी भी मौजूद रहे।