अल्मोड़ा जेल प्रकरण में 2 आरोपियों के खिलाफ दर्ज मुकदमा।
DevbumidigitalNews Uttarakhand Almora Report News Desk
अल्मोड़ा – अल्मोड़ा जेल में एसटीएफ के सर्च ऑपरेशन में कैदियों से मोबाइल और नगदी मिलने के बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट हो चुका है। एसटीएफ की ओर से जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे कुख्यात अपराधी महिपाल सिंह व एनडीपीएस एक्ट के तहत सजा काट रहा कैदी अंकित बिष्ट के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
अल्मोड़ा जिले के जेल में बंद कैदियों तक मोबाइल, नगदी व अन्य प्रतिबंधित सामान जेल में कैसे आए और किसने पहुंचाया इसकी पुलिस पड़ताल में जुट गई है। मामले में कई और संदिग्ध लोग पुलिस की रडार में है।
एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि जेल में बंद कैदी महिपाल सिंह व अंकित बिष्ट के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की विवेचना की जा रही है। बताते चले कि ड्रग्स तस्करी का काला कारोबार पर शिकंजा कसने के लिए बीते मंगलवार को स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने अल्मोड़ा जेल में कार्रवाई की गई। एक साल के भीतर अल्मोड़ा जेल में एसटीएफ की यह चौथी रेड है। इस दौरान जेल में बंद कैदियों से एक मोबाइल, एअर फ़ोन व 24 हजार की नगदी मिली थी।