कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि दी
DevbumidigitalNews Uttarakhand Almora Report News Desk
अल्मोड़ा – अल्मोड़ा में कांग्रेस पार्टी कार्यालय में कांंग्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। कांग्रेस पार्टी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेसजनों ने स्व. इंदिरा गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित किये और देश के प्रति उनके योगदान को याद किया।
इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी ने कहा कि इंदिरा गांधी ने अपने कार्यकाल में कई साहसिक कार्य किये। भारत-पाक युद्ध के दौरान इंदिरा ने बॉर्डर पर जाकर सेना का मनोबल बढ़ाया और पाकिस्तान के दो टुकड़े कर बंग्लादेश बनाया था। इंदिरा अपने साहसिक फैसलों से ही पूरी दुनिया में आइरन लेडी के नाम से जानी जाती थी। उन्होंने कहा कि आज स्व. इंदीरा गांधी के कार्यो को स्मरण करने का दिन है और यही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी।