जिला बार एसोसीएशन अल्मोड़ा को 100 वर्ष पूरे होने पर दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित।
DevbumidigitalNews Uttarakhand Almora Report News Desk
अल्मोड़ा – जिला बार एसोसीएशन अल्मोड़ा को 100 वर्ष पूरे हो गए है। इस अवसर पर जिला बार एसोसीएशन अल्मोड़ा द्वारा शताब्दी वर्ष समारोह का आयोजन किया जा रहा है।
शनिवार यानी कल से शुरू होने वाले इस समारोह में नैनीताल हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति रविन्द्र मैठाणी समेत राजनीतिक पार्टियों के कई दिग्गज नेता शिरकत करेंगे।
वही जिला बार एसोसीएशन के अध्यक्ष शेखर लखचौरा ने कहा कि आज संविधान दिवस से बार एसोसीएशन का दो दिवसीय कार्यक्रम शुरू हो गया है। कल यानी शनिवार को उदय शंकर नाट्य अकादमी में कार्यक्रम आयोजित होगा।
उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा बार एसोसीएशन से भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत, सोबन सिंह जीना समेत कई बड़ी हस्तियों ने प्रैक्टिस की है। इसलिए यह बेहद खुशी का दिन है।