कुमाऊं मंडल के 6 जनपदों की निवार्चन संबंधित प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई।
DevbumidigitalNews Uttarakhand Almora Report News Desk
अल्मोड़ा – प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में होने वाले है। चुनाव नजदीक आते ही विधानसभा चुनाव को लेकर सरकारी तंत्र भी सक्रिय हो चुका है। इसी क्रम में रविवार को अल्मोड़ा में कुमाऊं मंडल के 6 जनपदों की निवार्चन संबंधित प्रशिक्षण को लेकर कार्यशाला आयोजित की गई।
कार्यशाला में व्यय प्रेक्षण से जुड़े नोडल अधिकारियों जिसमें पुलिस, आबकारी व लेखा विभाग के अधिकारियों को एकदिवसीय प्रशिक्षण दिया गया और निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के बारे में बताया गया।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी नवनीत पांडे ने कहा कि व्यय प्रेक्षण लेने के बाद सभी नोडल अधिकारी अपने अपने जनपदों में मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षण देने का काम करेंगे।