अल्मोड़ा  विधानसभा में आप ने निकाली रोजगार गारंटी यात्रा।।

DevbumidigitalNews Uttarakhand Almora Report News Desk
अल्मोड़ा – आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार अजय कोठियाल ने अल्मोड़ा विधानसभा में रोजगार गारंटी यात्रा निकाली।इस दौरान रोड शो और पैदल यात्रा में भारी संख्या में आप समर्थक जुटे और कर्नल कोठियाल का जोरदार स्वागत किया। इसके बाद नंदा देवी मंदिर परिसर में जनसभा का आयोजन किया गया।
रोजगार गारंटी यात्रा के दौरान कोठियाल ने बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। कर्नल अजय कोठियाल ने कहा कि भाजपा  और कांग्रेस आपस में लड़ाई कर रही है जबकि आम जनता परेशान है।
उन्होंने कहा कि पिछले 21 सालों में भाजपा व कांग्रेस की सरकारों ने राज्य की भोली भाली जनता को ठगने का काम किया है। जनता भाजपा, कांग्रेस से त्रस्त है और जनता आप को तीसरे विकल्प की नजर से देख रही हैं। उन्होंने कहा कि 2022 में आम आदमी पार्टी प्रदेश में सरकार बनाएगी और पार्टी ने जो भी घोषणाएं जनहित में की है उन्हें पूरा करने का काम करेगी।
कोठियाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी जनता से सीधा संवाद कर रही है। आप पार्टी बेरोजगारी, स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, पानी सहित सभी मूलभूत जरूरतों को लेकर जनता से बातचीत कर रही है। कोठियाल ने कहा कि यात्रा के दौरान कुमाऊँ मंडल में पार्टी को अपार जनसमर्थन मिल रहा है। लोगो के उत्साह से साफ हो गया है कि 2022 में प्रदेश में आप की सरकार बनना तय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed