विधि संकाय कक्ष में अपने भाई के स्थान पर फर्जी तरीके से परीक्षा दे रहें परीक्षार्थी को कक्ष निरीक्षक ने हर दबोचा।
DevbumidigitalNews Uttarakhand Almora Report News Desk
अल्मोड़ा : सोबन सिंह जीना काॅलेज परिसर में एलएलबी की प्रवेश परीक्षा में एक परीक्षार्थी की जगह उसका भाई परीक्षा देने पहुँच गया। जिस पर पुलिस ने अभियुक्त को हिरासत में लकर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
बता दें कि सोबन सिंह जीना काॅलेज परिसर में शुक्रवार को एलएलबी की प्रवेश परीक्षा हो रही थी। इस दौरान विधि संकाय कक्ष में अपने भाई के स्थान पर फर्जी तरीके से परीक्षा दे रहें परीक्षार्थी को कक्ष निरीक्षक ने हर दबोचा। जिसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई।
विधि संकाय के विभागाध्यक्ष प्रो. जीवन सिंह बिष्ट ने फर्जी तरीके से परीक्षा दे रहें आरोपी से जब पूछताछ कि गई तो उसने अपना नाम त्रिभुवन भट्ट बताया। और कहा कि वह अपने भाई हेमन्त भट्ट के स्थान पर प्रवेश परीक्षा दें रहा था। जो गंगोलीहाट पिथौरागढ़ का निवासी है।
सीओ राजन सिंह रौतेला ने बताया कि अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।