नड्डा लेगें कोर कमेटी बैठक में शामिल अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ समेत बागेश्वर जिले के 12 विधानसभा क्षेत्रों के काम की होगी समीक्षा।
DevbumidigitalNews Uttarakhand Almora Report News Desk
अल्मोड़ा – 2022 चुनाव नजदीक आते ही सभी राजनीतिक दल खुद को बूथ स्तर तक मजबूत करने में जुटा है। सोमवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे हैं।
सोमवार को सबसे पहले जेपी नड्डा चमोली में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए उसके बाद जे पी नड्डा अल्मोड़ा पहुंचे हैं। अल्मोड़ा में जेपी नड्डा बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक में प्रतिभाग कर रहे हैं। यह कोर कमेटी के की बैठक अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ समेत बागेश्वर जिले के 12 विधानसभा क्षेत्रों के साथ हो रही है। नड्डा के साथ इस कोर कमेटी की बैठक में प्रदेश के सीएम पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, उत्तराखंड सह प्रभारी रेखा वर्मा, चुनाव सह प्रभारी लॉकेट चटर्जी, केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट समेत सिटिंग विधायक और बीजेपी के तमाम पदाधिकारी मौजूद हैं। यह कोर कमेटी की बैठक आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर काफी अहम मानी जा रही है। इसमें 12 विधानसभाओं के कामकाज का आंकलन किया जाएगा।