उत्तराखंड अधिकारी कार्मिक शिक्षक महासंघ के आह्वान पर जारी शासनादेश की प्रतिया फूंकी
DevbumidigitalNews Uttarakhand Almora Report news Desk
अल्मोड़ा – स्टेट गर्वमेंट हेल्थ स्कीम के अन्तर्गत चिकित्सा उपचार को और प्रभावी बनाए जाने के लिए जारी शासनादेश के विरोध में विभिन्न विभागों में तैनात कार्मिकों और सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने गांधी पार्क में प्रदर्शन कर उत्तराखंड अधिकारी कार्मिक शिक्षक महासंघ के आह्वान पर जारी शासनादेश की प्रतिया फूंकी और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर अपना आक्रोश व्यक्त किया।
इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि चिकित्सा उपचार को प्रभावी बनाए जाने के लिए विगत दिनों सरकार की ओर से नया शासनादेश जारी किया गया है। लेकिन किसी भी अधिकारी कर्मचारी और पेंशनर्स को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। शासनादेश में चयनित चिकित्सालयों में इसका लाभ नहीं मिल रहा है। जिस कारण अधिकारी कर्मचारी और पेंशनर्स निजी व्यय पर उपचार कराने को
मजबूर है।
जबकि बीते जनवरी माह से पेंशन और वेतन से धनराशि लगातार वसूली जा रही है। वक्ताओं ने आक्रोश प्रकट करते हुए कहा कि कई बार गोल्डन कार्ड में विसंगतियों को लेकर सरकार से वार्ता की गई है। लेकिन अब तक इन विसंगतियों का निराकरण नहीं हो सका है। जिससे कार्मिकों में भारी रोष व्याप्त है। कार्मिकों ने एक स्वर में जल्द से जल्द उनकी मांगों के निराकरण की मांग की। जल्द मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। अध्यक्षता सरंक्षक महासंघ के श्याम सिंह रावत और संचालन वरिष्ठ उपाध्यक्ष महासंघ धीरेंद्र कुमार पाठक ने किया।