गोल्डन कार्ड की विसंगतियों को दूर करने की मांग पर 28वें दिन भी धरना जारी।
DevbumidigitalNews Uttarakhand almora news Desk
गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर आर्गनाइजेशन का अल्मोडा जिले के विकास खंड भिकियासैंण तहसील मुख्यालय में धरना 28 वें दिन भी जारी रहा। धरने में चौखुटिया विकासखंड के पेंशनर शामिल हुए।
इस मौके पर स्थानीय शाखा अध्यक्ष तुला सिंह तड़ियाल ने कहा कि आज आंदोलन पूरे प्रदेश में फैल चुका है। उन्होंने कहा कि गोल्डन कार्ड की विसंगतियां दूर होने तक आंदोलन जारी रहेगा। गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर आर्गनाइजेशन के सदस्यों ने आयुक्त कुमाऊं मण्डल, जिलाधिकारी अल्मोडा के माध्यम सरकार को ज्ञापन भेजा।
धरने में देव सिंह घुघत्याल, खीमानंद जोशी, केएन कबडवाल, मोहन सिंह बिष्ट, एसएस मावड़ी, यूडी सत्यबली, किसन सिंह मेहता, कैलाश चंद्र जोशी, रमेश चंद्र सिंह बिष्ट, धनीराम टम्टा, गंगा दत्त शर्मा, गंगा दत्त जोशी, देवी दत्त लखचौरा, कुबेर सिंह कड़ाकोटी, श्याम सिंह बिष्ट, मदन सिंह नेगी, आनंद प्रकाश लखचौरा आदि लोग मौजूद थे।