बाल दिवस के अवसर पर बाल विभाग द्वारा बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।
DevbumidigitalNews Uttarakhand Almora Report News Desk
अल्मोड़ा – 14 नवंबर पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। आज बाल दिवस के अवसर पर बाल विकास विभाग द्वारा सिमकनी मैदान में एक कार्यक्रम रखा गया था जिसमें विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित की गई।
बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या मौजूद रही। कार्यक्रम में बच्चों ने डांस प्रतियोगिता, चित्रकला व फैंसी प्रतियोगिता प्रस्तुत की।
इस दौरान बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि आज पूरे देश में बाल दिवस मनाया जा रहा है और इन प्रतियोगिताओं में ग्रामसभा से लेकर शहर तक के बच्चों को एक मुकाम दिया जा रहा है जो बच्चों के लिये एक नई पहल साबित होगी।