11 लाख 18 हज़ार रूपए की साईबर ठगी करने वाला गिरफ्तार।
DevbumidigitalNews Uttarakhand Raniket Report News Desk
रानीखेत – नकली आधार कार्ड से सिम कार्ड लेकर खाते से 11,18,000 रूपये की साईबर ठगी करने वाला गिरफ्तार। रानीखेत पुलिस एवं एसओजी टीम ने यूपी के संभल से किया गिरफ्तार
थाना द्वाराहाट में बीते माह 16 फरवरी को रमेश चन्द्र पुत्र स्व० श्री शिव दत्त निवासी ग्राम च्याली पो० छाना गोलू जिला अल्मोड़ा द्वारा अपने एसबीआई बैंक खाते से 11,18,000 रूपये की धोखाधडी होने के सम्बन्ध में एफआईआर न० 03/2022 धारा 420/467/468/471/120बी भा0द0वि0 व 66 डी आई0टी0 एक्ट बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था, जिसकी विवेचना प्रभारी निरीक्षक रानीखेत द्वारा की जा रही थी।
ओशीन जोशी पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन द्वारा उक्त प्रकरण में धोखाधड़ी करने वाले अभियुक्तों की तलाश व गिरफ्तारी हेतु विशेष पुलिस टीम गठित की गयी। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु लगातार दिये जा रहे दबिश, सुरागरसी पतारसी एवं का0 मोहन बोरा साईबर सैल की मदद से टीम द्वारा मो0 आसिफ पुत्र अब्दुल गफूर निवासी 138 मण्डी किशनदास सराय, शेरखाँ सराय कोतवाली सम्भल उ0प्र0 को मधुबन होटल के पास सम्भल उ0प्र0 से दिनांक 27.03.2022 को गिरफ्तार किया गया।
उक्त प्रकरण में पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन ने बताया कि अभियुक्त द्वारा वादी रमेश चन्द्र केे आधार कार्ड में अपना फोटो लगाकर वोडाफोन कम्पनी का सिम लेकर अपने अन्य साथी के साथ मिलकर योनो एप डाउनलोड करने के उपरान्त वादी के एसबीआई बैंक खाते से 11,18,000 रुपये निकालकर धोखाधड़ी की गयी। जिसे पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है, प्रकरण में संलिप्त अन्य साईबर अपराधियों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।
गिरफ्तारी पुलिस टीम
1. प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीखेत राजेश कुमार यादव
2. उ0नि0 सुनील सुनील गोस्वामी
3. का0 मुकेश टंगड़िया कोतवाली रानीखेत
4. का0 दान गिरी कोतवाली रानीखेत
5. का0 संदीप सिंह एसओजी
6. का0 दीपक खनका एसओजी