डंपर के अचानक सामने आने से बिगड़ा स्कूटी का बैलेंस। डंपर के नीचे आयी शिक्षिका। मौके पर हुई मौत।
DevbumidigitalNews Uttarakhand Almora Report News Desk
अल्मोड़ा – अल्मोड़ा जिले के चौखुटिया में नवनियुक्त शिक्षिका की कार्यभार संभालने से पहले सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई।
अल्मोड़ा के चौखुटिया के स्कूल में नियुक्त होने के बाद पदभार संभालने स्कूल जा रही नवनियुक्त शिक्षिका सरिता की डंपर से कुचल जाने से मौत हो गई। जबकि डंपर चालक मौके से फरार हो गया। और पुलिस ने डंपर और स्कूटी को कब्जे में लेकर जांच और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार सितारगंज की अंजनियां निवासी 32 वर्षीय सरिता अपने रिश्तेदार के साथ स्कूटी में पिछली सीट पर बैठी हुई थी। चिनौनी के सक्लें के पास अचानक सामने से एक डंपर के आने के कारण स्कूटी का सन्तुलन बिगड़ने से शिक्षिका सड़क में गिर गई और डंपर का पिछला टायर उसके ऊपर चढ़ गया। जिस कारण हादसे में महिला शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई।