पांच पेटी शराब के साथ एक युवक को पुलिस ने चैकिंग के दौरान किया गिरफ्तार
DevbumidigitalNews Uttarakhand SOMESHWAR Report News Desk
सोमेश्वर – विधानसभा चुनावों को देखते हुए पुलिस लगातार सक्रिय है। ऐसे में शराब से लेकर कैस के लेन-देन पर कड़ी नजर रखी जा रही है। ऐसे में पुलिस लगातार चैकिंग कर रही है, इसी क्रम चैकिंग के दौरान लोद मार्ग पर पुल के पास एक युवक को पांच पेटी शराब के साथ गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार उनि राजेन्द्र कुमार ने लोद मार्ग पर पुल के पास जगदीश राम उम्र 38 वर्ष निवासी रमेला डुंगरी सोमेश्वर को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से दो पेटी अंग्रेजी एवं तीन पेटी देशी मसालेदार शराब बरामद की गई। पांच पेटी शराब का मूल्म 22080 रुपये आंकी जा रही है। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी है।