सब्जी और फल उत्पादन वाले क्षेत्रों में सिंचाई की समस्या से निजात दिलाने हेतु सर्वे किया गया।

DevbumidigitalNews Uttarakhand almora news Desk
अल्मोड़ा –  अल्मोड़ा जनपद में फल एवं सब्जी उत्पादक क्षेत्रों में सिंचाई की स्थिति का सर्वे किया गया। सर्वे में चौकाने वाले परिणाम सामने आये है। जिसमें  जिले में 145 ऐसे क्षेत्र चिन्हित किये गये हैं जहां पर फल एवं सब्जी का उत्पादन होता है और वहां सिंचाई की कमी का आंकलन किया गया है। जिनमें विकासखण्ड हवालबाग 12, ताड़ीखेत 12, द्वाराहाट 03, धौलादेवी 15, ताकुला 16, भिकियासैण 12, लमगड़ा 21, सल्ट 16, स्याल्दे 11, भैंसियाछाना 10 एवं चौखुटिया में 14 क्षेत्र है।
मुख्य उद्यान अधिकारी ने बताया कि जिला अधिकारी ने ग्रामीण क्षेत्रों में  सब्जी और फल उत्पादन वाले क्षेत्रों में सिंचाई की समस्या से निजात दिलाने के लिये विभाग ने काश्तकारों की सिंचाई में आने वाली बाधाओं का स्थलीय सर्वे किया गया है। जिसमें 145 गाँव ऐसे पाए गये हैं जहाँ सब्जियों एवं फलों के उत्पादन की अधिक संभावना का आकलन किया गया है। लेकिन सिंचाई की कोई व्यवस्था नहीं होने से काश्तकार अच्छा फल और सब्जी का उत्पादन नहीं कर  पा रहा है।  इसकी जानकारी जिला अधिकारी को दे दी गई हैं और शीघ्र ही इन क्षेत्रों में सिंचाई व्यवस्था सुदृढ़ की जाएगी। जिससे कृषि और उद्यान में इसका लाभ किसानों को मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed