विधानसभ चुनावों नजदीक आते जनता को लुभाने हेतू कांग्रेस ने भूतपूर्व सैनिकों को सम्मानित किया।
DevbumidigitalNews Uttarakhand Almora
अल्मोड़ा – आगामी 2022 उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टिया ऐड़ी चोटी का जोर लगा रही है। नेता अलग अलग कार्यक्रमों के माध्यम से जनता को रिझाने में जुट गये है। अल्मोड़ा जनपद के सोमेश्वर विधानसभा के दौलाघट में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भूतपूर्व सैनिकों को सम्मानित किया।
इस दौरान पर यशपाल आर्या राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा सहित सैकड़ों कांग्रेसी कार्यक्रम में मौजूद रहे। हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस सैनिकों का सम्मान कर रही हैं, इसमें कोई राजनीति नहीं है। कांग्रेस जनता से जुड़ी पार्टी है और जनहित के लिए काम करती है।
वही पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने कहा कि असहज भाजपा से प्रदेश की जनता का मोह भंग हो गया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी 2017 में जिन वायदों के साथ सत्ता में आई थी उसमें कोई भी वायदा पूरा नहीं कर पाई। कहा कि बीजेपी का पिछले करीब 5 साल का कार्यकाल जिस तरह का रहा, उससे साबित हो गया कि बीजेपी सरकार चलाने में असक्षम है। उन्होंने कहा कि बीजेपी की जनविरोधी नीतियों व बढ़ती महंगाई से आज समाज का हर वर्ग परेसान है और अब कांग्रेस की लहर है 2022 में कांग्रेस का आना पूरी तरह तय है।