जिला निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव की तैयारियों को लेकर ली बैठक।
DevbumidigitalNews Uttarakhand Almora Report News Desk
अल्मोड़ा – आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना सिंह ने निर्वाचन नोडल अधिकारियों के साथ बैठक की है। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने नोडल अधिकारियों को चुनाव की तैयारियों के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में नोडल अधिकारियों को निर्वाचन तैयारी संबंधी प्रशिक्षण देते हुए चुनाव आयोग द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई।
जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना सिंह ने बताया कि इस बार 80 साल से अधिक बुजुर्ग जो 40% दिव्यांग है उन्हें घर से पोस्टल बैलट मतदान की सुविधा दी जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने पोस्टल बैलट मतदान के लिए भी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए। वही मीडिया से बात करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि नए मतदाताओं को जोड़ने का क्रम जारी है। उन्होंने कहा कि जिन नए मतदाताओं का नाम छूट गया है वह आवेदन कर सकते हैं।