अल्मोड़ा में मेडिकल काॅलेज का एमसीआई की मान्यता प्राप्त हुए बिना तय समय पर शुभारंभ होना संशय भरा है।
DevbumidigitalNews Uttarakhand Almora Report News Desk
अल्मोड़ा – उत्तराखंड में विधानसभा का चुनावी साल और स्वास्थ्य मंत्री की घोषणा के बावजूद अल्मोड़ा मेडिकल काॅलेज का तय समय सीमा पर शुरू होने पर संशय के बादल मंडरा रहे हैं। अल्मोड़ा मेडिकल काॅलेज में सड़क, पेयजल, सीवर लाईन जैसी मूलभूत सुविधाओं अभी पूरी नहीं हो पाई हैं। जबकि 10 फीसदी स्टाॅफ की भर्ती होना बाकि है। फिलहाल इन महत्त्वपूर्ण मूलभूत जरूरतों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है।
अल्मोड़ा मेडिकल काॅलेज के प्राचार्य चन्द्र प्रकाश भैसोड़ा के मुताबिक एमसीआई की टीम ने मेडिकल काॅलेज का दौरा अभी तक नहीं किया है। ऐसे में स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत की घोषणा के अनुसार 30 अक्टूबर को अल्मोड़ा मेडिकल काॅलेज का आरम्भ होना बिलकुल भी संभव नहीं नज़र आता दिख रहा है।
अल्मोड़ा मेडिकल काॅलेज के प्राचार्य का कहना है कि शासन को हर हफ्ते काॅलेज की प्रोगेस रिपोर्ट भेजी जा रही है। ऐसे में एमसीआई की टीम कभी भी अल्मोड़ा मेडिकल काॅलेज का दौरा कर सकती है।
आपको बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत और अल्मोड़ा के प्रभारी मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने 30 अक्टूबर को अल्मोड़ा मेडिकल काॅलेज के शुभारंभ की बात कही थी। लेकिन एमसीआई की मान्यता मिले बिना पहले अल्मोड़ा मेडिकल काॅलेज का शुभारंभ असंभव है।