जनता हो लुभाने हेतु यूकेडी विधायक प्रत्याशी ने की बड़ी घोषणा।
DevbumidigitalNews Uttarakhand Almora Report News Desk
अल्मोड़ा – आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी, कांग्रेस सहित तमाम राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधि जनता को लुभाने में जुट गये हैं। इसी क्रम में उत्तराखंड कांति दल के अल्मोड़ा से घोषित प्रत्याशी भानु प्रकाश जोशी ने विधायक बनने पर वेतन और पेंशन गरीबों और जरूरतमंदों में बांटने का दांव खेला है।
अल्मोड़ा में आज प्रेस वार्ता करते हुए यूकेडी प्रत्याशी भानु प्रकाश जोशी ने कहा कि उन्होंने स्टाम्प पेपर में अल्मोड़ा डीएम को शपथ पत्र दिया है। पत्र में भानु प्रकाश जोशी ने अल्मोड़ा विधायक चुने जाने पर एक कमेटी गठित कर सम्पूर्ण वेतन और पेंशन कमेटी को देने का दावा किया है। पत्रकार वार्ता में भानु प्रकाश जोशी ने कहा कि कमेटी द्वारा सारा पैसा गरीबों के रोजगार, विकास, महिला, बच्चों के उत्थान के लिए खर्च किया जायेगा।