अल्मोड़ा में शहर को कचरे से निजात दिलाने हेतु लगे अंडरग्राउंड डस्टबिन बने शोपीस।
DevbumidigitalNews Uttarakhand Almora Report News Desk
अल्मोड़ा— अल्मोड़ा नगरपालिका ने करोड़ों रूपये खर्च कर अंडरग्राउंड डस्टबिन लगा तो दिये। लेकिन कचरा उठाने के लिए नगर पालिका के पास न तो कोई मशीन है और न ही कोई वाहन। ऐसे में यह अंडरग्राउंड डस्टबिन सिर्फ शोपीस बनकर रह गये है।
आपकों बता दे कि शहर में जगह—जगह कूड़ा फैलने की समस्या के निस्तारण के लिए ग्रामीण निर्माण विभाग की कार्यदायी संस्था इलेक्ट्रिकल मैकेनिकल विंग की ओर से शहर के 15 स्थानों पर अंडरग्राउंड डस्टबिन बनाकर तैयार किये गये थे। लेकिन लंबा समय बीत जाने के बावजूद भी आज तक यह अंडरग्राउंड डस्टबिन संचालित नहीं हो पाये। जिससे नगर में कूड़ा फैलने की समस्या जस की तस बनी हुई है।
नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी ने कहा कि कार्यदायी संस्था ग्रामीण निर्माण विभाग द्वारा इसका टेंडर लगाया गया था लेकिन उसका कोई भी टेंडर अब तक पूरा नहीं हो पाया है। जिस कारण यह व्यवस्था चालूं नहीं हुई है। जैसे ही कूड़ा उठाने के लिए वाहन मिल और मशीन मिल जायेंगे तो यह व्यवस्था संचालित हो जायेगी।