अल्मोड़ा की बेटी ज्योति भट्ट को यूपी की राज्यपाल ने किया सम्मानित।

DevbumidigitalNews Uttarakhand Almora Report News Desk
अल्मोड़ा – अल्मोड़ा की बेटी ज्योति भट्ट को भातखंडे संगीत संस्थान अभिमत विश्वविद्यालय लखनऊ उत्तरप्रदेश में भारतनाट्यम नृत्य विभाग में उच्च अंक प्राप्त करने पर गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल द्वारा उन्हें इस मेडल से सम्मानित किया गया। उनकी इस उपलब्धि पर अल्मोड़ा में उनके परिजनों व रिश्तेदारों में खुशी की लहर है।
ज्योति भट्ट को वसन्ति सुब्रमण्यम स्वर्ण पदक एमपीए भरतनाट्यम, के. मुत्तुकुमारन पिल्लै स्वर्ण पदक एमपीए भरतनाट्यम एवं पण्डित भातखंडे कांस्य पदक एमपीए भरतनाट्यम से सम्मानित किया गया है। ज्योति मूल रूप से अल्मोड़ा के ग्राम कटोजिया, जागेश्वर की रहने वाली है। वर्तमान में उनका परिवार यहां नगर के थपलिया में रहता है। ज्योति के पिता हरीश चंद्र भट्ट अल्मोड़ा में ही रेस्टोरेंट चलाते है। उनकी माता पुष्पा भट्ट गृहणी है। हाईस्कूल, इंटमीडिएट की शिक्षा के बाद ज्योति ने अल्मोड़ा स्थित भातखंडे संगीत महाविद्यालय से भारतीय शास्त्रीय नृत्य ‘भरतनाट्यम’ में विषारद किया। इसके बाद भरतनाट्यम नृत्य में उच्च शिक्षा के लिए ज्योति लखनऊ चली गई।
 वहीं ज्योति के भाई हरि दत्त भट्ट ने कहा कि उनकी बहन की इस उपलब्धि पर उन्हें गर्व हो रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि पहाड़ में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। सरकार चाहे तो उदयशंकर नृत्य अकादमी व सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा में भी भारतनाट्यम नृत्य को शुरू कर सकती है। जिससे पहाड़ के प्रतिभाशाली छात्र—छात्राओं को अपने ही घर के नजदीक अपनी इस प्रतिभा को दिखाने का मौका मिल सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed