नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को किया गया जागरूक।
DevbumidigitalNews Uttarakhand Almora Report News Desk
अल्मोड़ा – आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने कमर कस ली है। मतदान प्रतिशत बढ़ाने और मतदाताओं को जागरूक करने हेतु जगह जगह जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है।
राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से तैयार की गई टीम द्वारा सोमवार को अल्मोड़ा मुख्य बाजार में रैमजे इंटर कॉलेज के पास नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।
इस दौरान कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवाने, निर्भीक होकर अपने मत का इस्तेमाल करने हेतु जागरूक किया गया।
सहायक नोडल अधिकारी, स्वीप विनोद राठौर ने कहा कि मतदान प्रतिशत बढाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा विशेष पुनरीक्षित अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें विशेष रूप से 18 वर्ष पूरे करने वाले युवकों को मतदाता पंजीकरण में अपना नाम दर्ज कराने व वोटर आईडी बनवाने के लिए जागरूक किया जा रहा है।