शैक्षणिक स्तर को बेहतर और गुणवत्ता बढ़ाने हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया।
अल्मोड़ा — विद्यालयी शिक्षा में गुणवत्ता बढ़ाने व शैक्षिक स्तर सुधारने के लिए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा समय समय पर कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते है।
इसी क्रम में जिला शिक्षण एंव प्रशिक्षण संस्थान डायट अल्मोड़ा में इन दिनों क्रियात्मक शोध, कम्प्यूटर शिक्षा कोडिंग प्रशिक्षण एवं विज्ञान क्षेत्र में अभिरूचि के लिए एसएडीपी आदि विषयों पर कार्यशाला आयोजित की जा रही है।
कार्यशाला में अटल उत्कृष्ट विद्यालयों के अलावा अन्य कई स्कूलों के शिक्षक—शिक्षिकाएं हिस्सा ले रहे है। कार्यक्रम संयोजक गोपाल सिंह गैड़ा ने बताया कि प्रशिक्षण लेने के बाद सभी शिक्षक अपने—अपने विद्यालयों में कम एचीवमेंट वाले छात्रों के साथ क्रियात्मक शोध करेंगे और एक्शन प्लान तैयार करेंगे।