उत्तराखंड के धधकते जंगल, आग की लपटों ने आई मैग्नेसाइट फैक्ट्री, हुआ भारी नुकसान। Video
उत्तराखण्ड के बागेश्वर जिले के जंगल में लगी आग की लपटों ने एक मैग्नेसाइट फैक्ट्री के 12 कमरों को अपने आगोश में ले लिया। दमकल और वन विभाग के कर्मचारियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया।
बागेश्वर वन प्रभाग के गड़खेत बज्यूला रेंज स्थित जंगल में लगी आग लगातार बढ़ती जा रही है। जंगल की इस बढ़ती आग ने काफलीगैर तहसील में बने अल्मोड़ा मैग्नेसाइट फैक्ट्री के खदान एरिया को घेर लिया। देखते ही देखते आग ने 12 कमरों को अपने आगोश में ले लिया। वहां रखे उपकरण और फर्नीचर जलकर राख हो गए।
इस अग्निकांड में फैक्ट्री को 25 लाख रुपये का नुकसान होने का अनुमान है। हालातों पर काबू पाने के लिए अग्निशमन और वन विभाग ने संयुक्त ऑपरेशन चलाकर आग पर काबू पाया। फायर सीजन के दौरान ये जिले में अबतक का सबसे बड़ा नुकसान माना जा रहा है।