बुज़ुर्ग पर जंगली भालू ने किया हमला, चेहरा बुरी तरह से नोंचा, अस्पताल में चल रहा उपचार, हालत गंभीर।

उत्तराखंड में जंगली जानवरों का आतंक दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है, जंगली जानवर रिहायशी इलाकों में लगातार घुस रहे हैं। बागेश्वर जिले के कपकोट विकासखंड के चुचेर गांव में भालू ने एक 72 वर्षिय बुजुर्ग पर हमला बोल दिया, भालू के हमले से बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया। भालू ने उनका चेहरा बुरी तरह नोंच दिया है।
 भालू के नोंच देने से अत्यधिक रक्तस्राव हो गया है। परिजन द्वारा उन्हें जिला अस्पताल लाया गया। वह जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। बुजुर्ग का जिला अस्पताल में ईलाज चल रहा है,  घायल की नाज़ुक स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने हायर सेंटर सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी रेफर कर दिया है। आपको बता दें 108 आपातकालीन एम्बुलेंस की उपलब्धता न होने पर घायल मरीज़ व परिजन इंतजार करते रहे गए।
दरअसल धरमघर वन क्षेत्र के अंतर्गत 72वर्षीय भगत सिंह कोरंगा चारा पत्ती लेने के लिए जा रहे थे। घर से महज 200 मीटर की दूरी पर गौना नाले में अचानक एक जँगली भालू ने उन पर ताबड़तोड़ हमला बोल दिया। जँगली भालू ने उनके चेहरे को बुरी तरह नोंच दिया है। उन्होंने जान बचाने का भरपूर प्रयास किया और बचने के लिए ढलान की तरफ दौड़ लगा दी।
भालू वहां से भाग गया और ग्रामीण भी घटना स्थल पहुंच गए। वहीं ग्राम प्रधान ने बताया कि बुजुर्ग बुरी तरह से जख्मी है। वह जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं। वहीं वनाधिकारी ने बताया कि घायल भगत सिंह कोरंगा को 10 हजार रुपये प्रदान किए गए हैं। ज़िले में जँगली जानवरों के आतंक को देखते हुए वन विभाग के सभी वन रेंज में गस्त बढ़ाने के निर्देश दिए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *