अज्ञात लोगों ने जिला कृषि अधिकारी पर की फायरिंग, बाल-बाल बचे अधिकारी, छानबीन में जुटी पुलिस
बागेश्वर – उत्तराखंड में मैदान हो या पहाड़ अपराध अपने पैर हर जगह जमा चुका है, अप पहाड़ी क्षेत्र भी अपराधों से अछूते नहीं हैं पहाड़ी इलाकों में भी अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है अब बड़ी खबर बागेश्वर से सामने आई है, जहां बागेश्वर जिले के मुख्य कृषि अधिकारी पर अज्ञात लोगों फायर कर दी, उन्होंने घर के कोने पर छिपकर अपनी जान बचाई, बताया जा रहा है कि 2 अज्ञात लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक मुख्य कृषि अधिकारी शुगड़ सिंह वर्मा चौरासी में आम के बगीचे के पास नैनवाल कांपलेक्स में किराए पर रहते हैं। उन्होंने बताया कि अन्य दिनों की तरह वह अपने कमरे में गए और खाना खाकर काम निपटा रहे थे कि तभी किसी ने खिड़की की जाली काट दी और खिड़की तोड़कर उन पर बंदूक से फायर झोंक दी, हालांकि फायर उन पर नहीं लगा। कुछ देर बाद दूसरी फायर झोंकी गई,
इस दौरान वह डरकर छुपे रहे। और उन्होंने तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी। जिस पर मौके पर पहुंची फोर्स ने छानबीन की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला फिलहाल पुलिस कई एंगल से इस मामले की जांच कर रही है। पहाड़ की शांत वादियों में जिला स्तरीय अधिकारी पर गोली कांड का मामला चर्चाओं में है।