स्कूल ड्रेस में 12 की छात्रा ने सरयू नदी में लगाई छलांग, तलाश में जुटी पुलिस
बागेश्वर : बागेश्वर से एक दुःखद खबर सामने आ रही है। यहां कक्षा 12वी की छात्रा ने समण मंदिर के समीप पुल से स्कूल ड्रेस में सरयू नदी में छलांग लगा दी। वह सरयू नदी की तेज लहरों में बह गई। पुलिस उसकी खोजबीन कर रही है, लेकिन अभी तक नहीं मिली। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गरुड़ तहसील के गढ़खेत गांव निवासी विमला देवी राजकीय इंटर कालेज भटखोला में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है। उनकी बेटी 16 वर्षीय ऋचा गढ़िया उसी विद्यालय में 12वीं की छात्रा थी। बुधवार की सुबह उसकी मां स्कूल चली गई और ऋचा तब तैयार हो रही थी। जिसके बाद वह विद्यालय जाने के बजाए बागेश्वर की टैक्सी में बैठकर समण ग्वल मंदिर बिलौनासेरा में उतर गई। चालक को 200 रुपये का नोट दिया और 150 रुपये वापस ले लिया, जिसे उसने वहां बैठे दिव्यांग पप्पू तैराक को दे दिए। और फिर देखते ही देखते पुल के बीचों- बीच से उफनती सरयू नदी में छलांग लगा दी जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी।