जगदीश चंद, दीपक जोशी ने दो दर्जन लोगों के साथ आम आदमी पार्टी की सदस्यता की ग्रहण।

DevbumidigitalNews Uttarakhand Banbasa Report Pushkar Singh mahar
बनबसा – आम आदमी पार्टी कार्यालय बनबसा में मदन महर की उपस्थिति में जगदीश चंद, दीपक जोशी ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली।
इस दौरान उन्होंने कहा कि वह आम आदमी पार्टी की नीतियों से काफी ज्यादा प्रभावित हुए आम आदमी पार्टी में शामिल हुए  हैं, पार्टी में रहकर वह क्षेत्र में आम आदमी पार्टी का कार्य को आगे बढ़ाते हुए, लोगों का मनोबल बढ़ाएंगे। उन्होंने दो दर्जन लोगों के साथ आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
इस अवसर पर भाई नारायण गैंडा, गोविंद जोशी, नईम सिद्धकी , संजीव गरकोटी, दिनेश उप्रेती, दिनेश रावत आदि समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *