चमोली के जोशीमठ के उर्गम-पल्ला जखोला मोटर मार्ग पर भीषण सड़क हादसा
ओवरलोडेड यात्री से भरी टाटा सूमो लगभग 500 मीटर गहरी खाई में गिरा। वाहन जोशीमठ से पल्ला जाखुला गांव जा रहा था जिसमें 16 लोग सवार बताए जा रहे हैं। बताया गया कि कुछ सवारी गाड़ी की छत पर भी बैठी थी। जो चलती गाड़ी से कूदे, जिससे गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटनास्थल पर बरसाती नाले के कारण सड़क का हिस्सा कच्चा और पथरीला था। वहीं सूचना मिलते ही एसडीआरएफ रेस्क्यू करने घटनास्थल पहुंच गई है।
शुक्रवार को एक टाटा सूमो वाहन जोशीमठ से किमाणा की ओर जा रहा था। इस दौरान पल्ला जखोला मोटर मार्ग पर वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। हादसे में वाहन में सवार लोगों के मरने की आशंका जताई जा रही है। छत पर बैठे लोगों ने कूद कर जान बचा ली, लेकिन वाहन के अंदर बैठे सवारियों के बचने की संभावना न के बराबर है । फिलहाल अभी कोई पुष्टि नहीं हो पाई है।