दो तस्करों को 101 ग्राम स्मैक के साथ किया गिरफ्तार
DevbumidigitalNews Uttarakhand banbasa Report Deepak bhardwaj
बनबसा – चम्पावत जनपद की बनबसा थाना पुलिस और एसओजी के द्वारा नशे के खिलाफ लगातार चलाये जा रहे अभियान में मिली जबरदस्त कामयाबी, संयुक्त टीम ने चैकिंग अभियान के दौरान धनुष पुल के पास से दो तस्करों के कब्जे से 101 ग्राम स्मैक बरामद कर गिरफ्तार किया हैं।
एसपी चम्पावत के मुताबिक धनुष पुल के पास पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान दो स्मैक तस्करो के कब्जे से 101 ग्राम स्मैक बरामद की, दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया, संयुक्त टीम ने आरोपी रामचंद्र निवासी थाना सदर कैंट, जिला बरेली उत्तर प्रदेश के कब्जे से 47 ग्राम और विकास दीक्षित निवासी थाना विसारगंज जिला बरेली उत्तर प्रदेश के कब्जे से 54 ग्राम स्मैक बरामद की हैं, दोनों के खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है ।