पुलिस ने 1 किलो 300 ग्राम चरस के साथ दो चरस तस्कर गिरफ्तार

DevbumidigitalNews Uttarakhand champawat Report Pushkar Singh mahar
चम्पावत  – चम्पावत जनपद पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता भारत- नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर चरस की तस्करी करते हुए बिजनौर निवासी चरस तस्कर पिता-पुत्र को पुलिस ने किया गिरफ्तार ।
चम्पावत के चौकी शारदा बैराज थाना बनबसा क्षेत्रान्तर्गत भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ग्राम भुजेला के निकट से पुलिस व एसएसबी की सयुक्त टीम द्वारा चैंकिंग गश्त करते हुए बिजनौर  उत्तर प्रदेश के निवासी 2 चरस तस्करों शीतल एवं उसके पिता भोले के पास से 1 किलो 300 ग्राम चरस बरामद की गई दोनों को तुरन्त ही गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों द्वारा बताया गया कि वे नेपाल से सस्ते दामों में चरस खरीद कर लाते है और उत्तर प्रदेश के बिजनौर क्षेत्र में ऊंचे दामों में बेचते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed