जिला निर्वाचन अधिकारी ने संयुक्त रूप से विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियो के साथ बैठक की। दिए चुनाव को लेकर आवश्यक निर्देश
DevbumidigitalNews Uttarakhand champawat Report Pushkar Singh mahar
चम्पावत – भारत निर्वाचन आयोग के नियुक्त सामान्य प्रेक्षक रवि कुमार व जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत तोमर ने सयुक्त रूप से विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियो के साथ बैठक की।
इस दौरान प्रेक्षक ने कहा कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से करवाना ही निर्वाचन आयोग का एकमात्र लक्ष्य है। ये सुनिश्चित होना चाहिए कि किसी मतदाता को प्रलोभन तो नहीं दिया जा रहा या किसी भी प्रकार से आदर्श आचार सहिंता का उल्लंघन तो नही किया जा रहा हैं।
उन्होंने सीधे साफ शब्दों में कहा कि आप कुछ भी करें बस उसकी परमिशन (अनुमित) अवश्य लें। साथ ही कहा कि यदि किसी भी प्रकार की समस्या होती हैं या चुनाव सम्बन्धित कोई जानकारी चाहिये तो इससे मुझसे मिलकर अवगत करा सकते है या इन नम्बर (05965-297287, 9058608154) पर कॉल कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि सभी राजनेतिक दल आदर्श आचार सहिंता के नोडल अधिकारी से मिलकर आदर्श आचार सहिंता से सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है। ताकि आदर्श आचार सहिंता का उल्लंघन ना हो।
चुनाव प्रेक्षक ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान अगर आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर कोई भी शिकायत आती हैं तो उस पर त्वरित कार्यवाही की जाएगी।
साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि विभिन्न राजनीतिक दलों और प्रत्याशियों द्वारा चुनाव प्रचार के लिए लगाए जाने वाले पोस्टर और बैनर या किसी भी प्रकार से प्रचार इत्यादि करने की पूर्व अनुमति अवश्य ली जाए।
इस मौके पर जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि किसी भी राजनैतिक दलों द्वारा सार्वजनिक संपत्ति पर किसी भी तरह की प्रचार सामग्री को नहीं लगाया जा सकता। राजनीतिक दलों और प्रत्याशियों को ये सुनिश्चत करना चाहिए कि आदर्श आचार संहिता का किसी भी प्रकार से उल्लंघन ना हो।
उन्होंने कहा कि अगर किसी भी संबंध में कोई शिकायत आती है तो उसका निपटारा तय समय अवधि में किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने साफ किया कि किसी भी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा कोविड के नियमों का उल्लंघन किया जाता हैं तो उन पर कार्यवाही की जाएगी और परमिशन निरस्त की जाएगी और आगे किसी भी तरह की परमिशन नही दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि सभी राजनैतिक दल यह सुनिश्चित कर लें कि मतदान के दिन पोलिंग एजेंट को कोविड वेक्सीन अवश्य लगी हो।
और ऐसे किसी पोलिंग एजेंट को पोलिंग डे के दिन ना भेजे जिसको कोविड सम्बंधी कोई लक्षण हो।
बैठक के दौरान अपरजिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी, सहायक निर्वाचन अधिकारी नैन सिंह मेहरा, जिला सेवायोजन अधिकारी राजेश दुर्गापाल समेत कर्मचारी व राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहें।