ग्रामीणों ने एकजुट होकर “रोड़ नहीं, तो वोट” नहीं का किया ऐलान
DevbumidigitalNews Uttarakhand champawat Report Pushkar Singh mahar
चम्पावत : चम्पावत विकास खण्ड के दूरस्थ झालाकुरी गांव के ग्रामीणों ने गांव में बैठक कर निर्णय लिया है कि जो रोड देगा, उसे वोट मिलेगा। रोड नहीं तो वोट नहीं।
ग्रामीणों का कहना है कि आजादी के 75 साल हो गए हैं लेकिन आज तक उनके गांव में एक पक्की सड़क तक की कोई व्यवस्था नहीं है, उनको हर बार केवल वोट के लिए इस्तेमाल किया जाता है, और विकास के नाम पर गांव में कुछ भी नहीं होता है, पक्की और सही सड़क ना होने के कारण कई लोग हादसों के साथ अपनी जान गवा बैठे हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि गांव में जहां सड़क पक्की नहीं है तो वहीं यातायात का भी कोई साधन ना होने के कारण लोग समय से हॉस्पिटल तक नहीं पहुंच पाते है, जिससे सही समय पर उपचार ना मिल पाने के कारण लोग अपनी जान गंवा देते हैं, इन सब समस्या को देखते हुए सभी गांव वालों ने एकजुट होकर यह नारा बुलंद किया है “रोड नहीं, वोट नहीं”
किसी को वोट चाहिए तो “रोड दो, वोट लो” ग्रामीणों का कहना है कि जो हमारी समस्याओं का समाधान करेगा और हमारे यहां रोड देगा हम उस व्यक्ति को समर्थन करेंगे।