उत्तराखंड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के रिकॉर्ड रूम में लगी भीषण आग, फायर टेंडर ने आग को बुझाया।
देहरादून: बड़ी खबर वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखंड प्रौद्योगिकी विवि (उत्तराखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी ) से सामने आई है। जहां रिकॉर्ड रूम में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया है। शुक्रवार को आग की सूचना के बाद दमकल कर्मी और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई है।
जानकारी के मुताबिक रिकॉर्ड रूम में लगी आग शांत हो गई है। मगर कई दस्तावेज विवि के कुलसचिव आरपी गुप्ता ने इस घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच होगी। बता दें कि फायर स्टेशन देहरादून के दो फायर टेंडरों के द्वारा व सेलाकुई फायर स्टेशन के एक फायर टेंडर ने आग को बुझाया।