हार के बाद हरीश रावत ने रखा है 50 हजार का इनाम, जानिए किस बात पर इनाम घोषित किया

DevbumidigitalNews Uttarakhand Dehradun Report News Desk

देहरादून- पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत विधानसभा चुनाव में बुरी तरह हार गए, लेकिन उसके बावजूद भी लगातार किसी न किसी वजह से मीडिया की सुर्खियां पर छाए हुए हरीश रावत एक बार फिर चर्चाओं में है, इस बार हरीश रावत ने एक काम के बदले 50 हजार का इनाम रखा है। आखिर क्यों रखा है इनाम पढ़िए उनकी यह पोस्ट…

अभी परसो मैंने अपने फेसबुक पेज पर लिखा था कि मुस्लिम यूनिवर्सिटी पर बोले गए झूठ के प्रकरण को हमारे तर्कपूर्ण खंडन के बाद समाप्त मान लिया जाए। हमने इस संबंध में एक प्रार्थना पत्र साइबर क्राइम देहरादून में FIR दर्ज करने हेतु दिया है। भाजपा संगठित तौर पर इस झूठ को आज भी फैलाने में लगी है। यह झूठ Dhami Ki Dhoom फेसबुक पेज जो राज्य के निवर्तमान मुख्यमंत्री जी का पेज है, जिसमें उनके साथ प्रधानमंत्री जी का चित्र भी लगा है। पेज में जिस समाचार पत्र के आधार पर इस झूठ को फैलाकर विद्वेष पैदा किया गया है, वो कहीं से भी प्रचारित-प्रकाशित नहीं है। वह कहां से मुद्रित है, इसको खोजना तो असंभव है। इस समाचार पत्र का कोई नाम भी नहीं है। किसी एजेंसी को उद्धृत नहीं किया गया है। इस झूठे समाचार को गढ़ने व प्रचारित करने के लिए भारतीय जनता पार्टी के डर्टीट्रिक्स विभाग अर्थात सोशल मीडिया में यह सब षड्यंत्रकारी कूट रचा गया है।
यदि कोई व्यक्ति इस तरीके के समाचार पत्र की 10 प्रर्तियां जिसमें संपादक, मुद्रक, वितरक और समाचार पत्र संवाददाता का नाम सहित मुझे उपलब्ध करवा दे तो मैं  उस व्यक्ति को  50,000 देने को तैयार हूं। श्री धामी जो राज्य के पुनः मुख्यमंत्री बन सकते हैं, को इस अनैतिक कृत्य/झूठ का खण्डन करने के लिए स्वयं आगे आना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed