केंद्रीय विद्यालयों में नए सत्र के लिए 28 फरवरी से शुरू होंगे आवेदन
DevbumidigitalNews Uttarakhand Dehradun Report News Desk
देहरादून- केंद्रीय विद्यालयों में दाखिले की तैयारी कर रहे छात्रों व उनके अभिभावकों के लिए खबर है कि केंद्रीय विद्यालयों में नए सत्र के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 28 फरवरी से शुरू होने जा रहे हैं। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन केवीएस वेबसाइट द्वारा किया जा सकेगा, साथ ही मोबाइल ऐप से भी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा दी गई है और पहली क्लास के लिए नामांकन हेतू 1 साल की उम्र भी बढ़ाई गई है।
केंद्रीय विद्यालयों में सत्र 2022 – 23 में नामांकन लेने के लिए बच्चे की उम्र 1 मार्च 2022 को 6 साल पूरी होनी चाहिए नई शिक्षा नीति के तहत अब 1 साल उम्र बढ़ाई गई है। इसके अलावा कक्षा एक के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 28 फरवरी से 21 मार्च तक होंगे। जबकि सूची 25 मार्च को जारी की जाएगी। वहीं दूसरी तरफ पहली से तीसरी कक्षा तक चयन सूची 25 मार्च से 8 अप्रैल के बीच में आएगी। तथा कक्षा 2 के लिए रजिस्ट्रेशन 8 से 16 अप्रैल तक होंगे और कक्षा दो से आगे की कक्षाओं के लिए सूची 21 से 28 अप्रैल को जारी होगी। वही कक्षा नौवीं के लिए प्रवेश की अंतिम तिथि 30 जून रखी गई है।