जन शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरतने पर सीएम धामी का कड़ा रुख।
देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लापरवाह अधिकारियों पर सख्त हुए, जन शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरतने पर सीएम धामी का कड़ा रुख, कोताही बरतने पर 643 अफसरों से जवाब तलब किया गया।
20 विभागों के इन अधिकारियों ने एक महीने से सीएम हेल्प लाइन अपडेट नहीं किया था। सबसे ज्यादा प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग से 116 अधिकारी हैं। सहकारिता विभाग के 94 में से 54 अफसरों ने भी हेल्पलाइन को लॉगिन नहीं किया,
जबकि सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज शिकायतों की जांच और समाधान की प्रक्रिया तय है। लॉगिन न करने वाले विभागों में आबकारी, परिवहन, कृषि, महिला बाल विकास, ग्राम्य विकास, ऊर्जा, खाद्य , समाज कल्याण, पेयजल जैसे महत्वपूर्ण विभाग है,
सबसे ज्यादा लोक निर्माण विभाग आपदा प्रबंधन विभाग शिक्षा विभाग कार्मिक विभाग वित्त विभाग राजस्व विभाग शहरी विकास वन विभाग और गृह विभाग के अधिकारी लापरवाह बने हुए है।