डीजीपी अशोक कुमार अंकिता के पिता से बोले कि, “आप निश्चिंत रहें, हमारी विवेचना इतनी मजबूत होगी की दोषियों को फांसी मिले।

ऋषिकेश: प्रदेश में अंकिता हत्याकांड के बाद से ही माहौल संवेदनशील है। एक तरफ अंकिता की हत्या से आक्रोशित लोग जगह जगह प्रदर्शन करते हुए दोषियों को फांसी देने की मांग कर रहे हैं तो वहीं उत्तराखंड सरकार भी लगातार एक्शन में है। अब खुद उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने पीड़िता के पिता से फोन पर बात की है। इस दौरान डीजीपी ने फोन पर दोषियों को फांसी दिलवाने की बात भी कही है। यह ऑडियो डीजीपी अशोक कुमार ने अपने फेसबुक पेज से शेयर किया है।
उल्लेखनीय है कि अंकिता हत्याकांड में अब तक तीनों आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। पुलिस ने अंकिता की हत्या के मामले में रिजॉर्ट मालिक पुलकित आर्य, मैनेजर सौरभ भास्कर और अंकित उर्फ पुलकित गुप्ता को गिरफ्तार किया है। बता दें कि इन सभी के खिलाफ आईपीसी की धारा 302, 201, 120-B के तहत केस दर्ज किया गया है। हत्या का मुख्य आरोपी पुलकित आर्य पूर्व राज्य मंत्री विनोद आर्य का बेटा है। एक तरफ जहां आरोपियों द्वारा स्वयं हत्या की बात स्वीकारने की बात सामने आई है तो वहीं विनोद आर्य ने बेटे पर लगे आरोपों को झूठ बताया है।
इसी क्रम में अब उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने पीड़िता अंकिता भंडारी के पिता से बात कर उन्हें तसल्ली दी है। डीजीपी अशोक कुमार ने इस फोन कॉल की रिकॉर्डिंग को फेसबुक पर शेयर किया है। कॉल पर डीजीपी पीड़िता के पिता से पुलिस की कार्रवाई के संबंध में पूछ रहे हैं। इस दौरान जब अंकिता के पिता ने पुलिस महानिदेशक से दोषियों को फांसी दिलाने की बात कही तो डीजीपी ने इसका भी जवाब दिया।
डीजीपी अशोक कुमार बोले कि, “आप निश्चिंत रहें, हमारी विवेचना इतनी मजबूत होगी कि हम दोषियों को हर हाल में न्यायालय से अनुरोध कर और सबूत पेश कर फांसी करवाएंगे।” इसमें कोई दोराय नहीं कि अंकिता के परिवार की पीड़ा कोई नहीं समझ सकता। उत्तराखंड पुलिस लगातार अपने सोशल मीडिया के माध्यम से प्रदेश को पल पल की अपडेट देने का काम कर रही है। वहीं, विभिन्न स्थानों पर प्रदर्शन का सिलसिला नहीं रुका है। शनिवार को ही ऋषिकेश एम्स के बाहर यमकेश्वर विधायक रेणु बिष्ट की गाड़ी का शीशा भी गुस्साए लोगों ने तोड़ दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *