लगातार बारिश होने से नदी, बरसाती नाले-गाड़ गधरे सब उफान पर आ गए। जनजीवन पूरी तरह हुआ अस्त व्यस्त।
DevbumidigitalNews Uttarakhand Masoori Report Rahul Singh Darmwal
मसूरी – उत्तराखंड में लगातार बारिश का दौर जारी है। पहाड़ी इलाकों में हो रही बारिश का असर मैदानी इलाकों में भी दिख रहा है। सोमवार से मसूरी के कैंपटी क्षेत्र के ऊंचाई वाले स्थानों पर बारिश होने से कैंपटी फॉल में अचानक पानी बढ़ गया। गनीमत रही कि पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए समय रहते ही झरने में नहा रहे 250 से अधिक पर्यटकों को पहले ही दूर भेज दिया था। कैपटी फॉल में ज्यादा पानी आने से आसपास के क्षेत्र के लोगों और पर्यटकों में दहशत और डर का माहौल नजर आया।
कैंपटी थानाध्यक्ष नवीन चंद्र जुराल ने ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश की सूचना के बाद तत्काल कैंपटी फॉल में तैनात जवानों को अलर्ट कर दिया था। सूचना मिलते ही जवानों ने कैंपटी फॉल में नहा रहे सभी पर्यटकों को सुरक्षित स्थान पर भेज दिया था।
मसूरी में लगातार भारी बारिश से जनजीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त हो गया है। बरसाती नाले-गाड़ गधरे सब उफान पर आ गए है। जगह-जगह सड़क पर मलबा आ गया है। मलवा आने सड़क बंद हो रही है जिससे लोग परेशान हो रहे।
शहर में लगातार तेज बारिश होने से लोगों की मुसीबत बढ़ गई। नालियां बंद होने से सड़कों पर पानी भर गया। कई बरसाती नाले उफान पर आ गए। कई घरों में पानी भी घुस गया है।
वही गलोगी धार की पहाड़ी से बोल्डर आने से मार्ग अवरुद्ध हो गया है जिससे लोग परेशान हो रहे हैं।देहरादून मार्ग, कैंपटी मार्ग, धनोल्टी मार्ग में कई जगह पत्थर और मलबा आने से आवाजाही बाधित हुई। बारिश से सुबह और शाम के मौसम में हल्की ठंड भी बढ़ गई है। घना कोहरा छाने से यातायात भी प्रभावित हो रहा है। उधर, माल रोड में प्रतिबंधित समय में वाहनों का प्रवेश नहीं थम रहा है।