तीन माह बाद भी नहीं मिली लेखा परीक्षकों को नियुक्ति, असमंजस की स्थिति
हल्द्वानी – यूकेपीएससी के तत्वाधान में आयोजित लेखा परीक्षक की परीक्षा का अक्टूबर में अंतिम चयन परिणाम आने के बावजूद अब तक नियुक्ति प्रक्रिया संपन्न नहीं हो पाई है। जिसके कारण परीक्षा पास करने वाले दर्जनों छात्रों के आगे असमंजस की स्थिति बनी हुई है।छात्रों का कहना है कि उनके बाद अन्य विभाग में हुई सहायक लेखाकार के पदों पर अभ्यर्थियों को परीक्षा परिणाम आने के बाद विभाग में नियुक्ति तक मिल चुकी है।
उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उनकी समस्या का समाधान करते हुए जल्द से जल्द उन्हें भी नियुक्ति देने की मांग की है।