वन महकमे ने डॉ पराग मधुकर धकाते को नामित किया नोडल अधिकारी, वन भूमि से अतिक्रमण हटाने की मिली जिम्मेदारी
देहरादून- वरिष्ठ आईएफएस अधिकारी और मुख्य वन संरक्षक वन पंचायत एवं सामुदायिक वानिकी उत्तराखंड डॉ पराग मधुकर धकाते को वन विभाग के मुखिया द्वारा महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है। डॉक्टर पराग मधुकर धकाते को वन भूमि में धार्मिक स्थलों व अन्य गतिविधियों की आड़ में बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हुआ है। लिहाजा वन महकमे ने डॉ पराग मधुकर को अतिक्रमण खाली कराने के लिए नोडल अधिकारी नामित किया है,
उनकी देखरेख में धार्मिक स्थलों अन्य विभिन्न गतिविधियों की आड़ में वन भूमि में अतिक्रमण की सूचना एकत्र की जाएगी।
जिसके बाद वन भूमि पर हुए अतिक्रमण को खाली करने को लेकर प्रतिदिन समीक्षा की जाएगी। साथ ही अतिक्रमण खाली करने की रिपोर्ट प्रमुख वन संरक्षक उत्तराखंड के माध्यम से शासन को दी जाएगी। इसके अलावा शासन स्तर पर वन क्षेत्र में अतिक्रमण संबंधी बैठक में प्रतिभाग करते हुए वन विभाग का प्रतिनिधि करेंगे।