हल्द्वानी बाल संरक्षण गृह- नाबालिका से दुष्कर्म का मामला, रेखा आर्य के निर्देश पर निलंबन की कार्रवाई, जांच समिति गठित।

हल्द्वानी के बाल संरक्षण गृह में एक नाबालिक लड़की से दुष्कर्म के मामले का महिला एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने संज्ञान लिया है, जिसके बाद उनका सख़्त रूख देखने को मिला, इस मामले में मंत्री ने कड़ी कार्रवाई की है।
 मामले में शुक्रवार रात हल्द्वानी कोतवाली में संस्थान की दो महिला कर्मचारी समेत अन्य के खिलाफ पॉक्सो व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
 बीते दिनों बाल संरक्षण गृह के निरीक्षण को पहुंची एक न्यायिक अधिकारी को नाबालिक ने अपनी पीड़ा बताई तब इस शर्मसार कर देने वाले मामले का खुलासा हुआ।
 जिला बाल कल्याण समिति के सदस्य रविंद्र रौतेला की ओर से दी गई तारीख के मुताबिक संरक्षण गृह की दो महिला कर्मचारी नाबालिक को केंद्र से बाहर दूसरी जगह ले गई, आरोप है कि इस दौरान उसके साथ दुष्कर्म किया गया। ऐसा एक दो बार नहीं बल्कि कई बार किया गया है।
 मामले में हल्द्वानी कोतवाली में आरोपी कर्मचारी दीपा और गंगा समेत अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है।
महिला एवं बाल विकास मंत्री रेखा के निर्देश पर मामले में तत्काल प्रभाव से निम्न कार्रवाई की गई है।
1. दीपा आर्या, अनुसेवक, जिला शरणालय एंव प्रवेशालय, हल्द्वानी को आरोपों के आधार पर तत्कालिक प्रभाव से निलम्बित किया गया है।
2. महिला कल्याण एवं पुर्नवास केन्द्र, हल्द्वानी में होमगार्ड विभाग के माध्यम से तैनात गंगा को तत्काल प्रभाव से विभाग को वापस किया गया है।
3. प्रकरण पर त्वरित संज्ञान लेते हुए प्रकरण विशेष की निष्पक्ष विभागीय जांच हेतु दो सदस्य समिति का गठन कर दिया गया है।
विभाग द्वारा तत्काल एक्शन लिया गया है जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों पर अग्रिम कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी और पुलिस जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसमें माननीय न्यायालय द्वारा फैसला किया जाएगा।

उत्तराखंड में शनिवार की सुबह से मौसम ने अचानक करवट ली, जिससे हल्द्वानी और सरोवर नगरी नैनीताल में तेज बारिश शुरू हो गई। बादलों की गड़गड़ाहट के साथ मौसम ने तेवर दिखाने शुरू दिए हैं। मौसम विभाग की भविष्यवाणी एकदम सटीक साबित हुई है। नैनीताल जिले में काले बादल छाए हुए थे, और फिर बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई। इस अचानक मौसम बदलाव से नगर के तापमान में गिरावट आई, जिससे कड़ाके की ठंड बढ़ गई है। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना जताई है और पिथौरागढ़, नैनीताल समेत पर्वतीय जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया है। देहरादून मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन हल्की बारिश के साथ शीत लहर का प्रकोप रहेगा। पंतनगर विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. आरके सिंह ने बताया कि इस दौरान हल्की बारिश जारी रहेगी और शीत लहर का असर बना रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

उत्तराखंड में शनिवार की सुबह से मौसम ने अचानक करवट ली, जिससे हल्द्वानी और सरोवर नगरी नैनीताल में तेज बारिश शुरू हो गई। बादलों की गड़गड़ाहट के साथ मौसम ने तेवर दिखाने शुरू दिए हैं। मौसम विभाग की भविष्यवाणी एकदम सटीक साबित हुई है। नैनीताल जिले में काले बादल छाए हुए थे, और फिर बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई। इस अचानक मौसम बदलाव से नगर के तापमान में गिरावट आई, जिससे कड़ाके की ठंड बढ़ गई है। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना जताई है और पिथौरागढ़, नैनीताल समेत पर्वतीय जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया है। देहरादून मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन हल्की बारिश के साथ शीत लहर का प्रकोप रहेगा। पंतनगर विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. आरके सिंह ने बताया कि इस दौरान हल्की बारिश जारी रहेगी और शीत लहर का असर बना रहेगा।